RITES Jobs 2024: राइट्स यानी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड में जॉब निकली हैं. सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अप्लाई कर सकते हैं. यहां कुल 223 पदों पर भर्ती होनी है.
अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री (BE/B.Tech/B.Arch), डिप्लोमा या गैर-इंजीनियरिंग,ग्रेजुएशन (BA/BBA/B.Com/B.Sc/BCA) की है तो तुरंत अपना कम्प्यूटर खोलें, राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर अप्लाई करें.
RITES Jobs 2024: किस के लिए कितने पद
- सबसे ज्यादा पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 141
- डिप्लोमा अप्रेंटिस- 36 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस (ITI)- 46 पद
- कुल पदों की संख्या- 223
RITES Jobs 2024: कितनी योग्यता होनी चाहिए
- सबसे पहले हम बात करते हैं ग्रेजुएट अप्रेंटिस की. इसके लिए किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री (BE/B.Tech/B.Arch) या गैर-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (BA/BBA/B.Com/B.Sc/BCA) की डिग्री होनी चाहिए.
- डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए तीन वर्षीय इंजीनियर डिप्लोमाधारी होना जरूरी है.
- ट्रेड अप्रेंटिस (ITI) के लिए आईटीआई पास (मान्यता प्राप्त) होने चाहिए.
RITES Jobs 2024: भर्ती हो गये तो मिलेंगे इतने रुपये मिलेंगे
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 14,000 रुपये
- डिप्लोमा अप्रेंटिस- 12,000 रुपये
- ट्रेड अप्रेंटिस (ITI)- 10,000 रुपये
RITES Jobs 2024: जल्दी करें शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया
RITES Recruitment 2024 के तहत से कुल 223 पदों पर भर्ती होनी है. 25 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों के शैक्षणिक अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके आधार पर चयन किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम डेट से पहले अप्लाई कर लें.
ये भी पढ़ें-
कामयाबी के जुनून का दूसरा नाम है IAS बुद्धि अखिल, जानें एग्जाम क्रैक करने की स्ट्रेटजी
जरूर पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सभी आवश्यक विवरण और डॉक्यूमेंट्स सही तरीके से भरने के बाद आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.
ये भी पढ़ें-
भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, जहां एडमिशन कराने में रईसों का भी छूटता है पसीना