RITES Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) ने इंजीनियर प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.


RITES Recruitment 2024: पदों की संख्या और पात्रता


इस भर्ती में Assistant Manager (Civil) के 9, Assistant Manager (S&T) के 4 और Assistant Manager (Electrical) के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का बीई/ बीटेक/ डिप्लोमा (सिविल, इलेक्ट्रिकल या अन्य संबंधित शाखा) में से किसी एक क्षेत्र में होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 9 जनवरी 2025 को अंतिम तिथि के रूप में की जाएगी.


RITES Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


आवेदन शुल्क जनरल श्रेणी के लिए 600 रुपये (+ टैक्स) और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, तथा पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये (+ टैक्स) रखा गया है. शुल्क न जमा करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन


RITES Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो 13 जनवरी 2025 को होगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन 19 जनवरी 2025 को किया जाएगा. दोनों चरणों के परिणामों के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी.


यह भी पढ़ें: पिछले दस सालों में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में हुए ये बड़े काम, सरकार ने जारी कर दिए पूरे आंकड़े


RITES Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया


आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


RITES Recruitment 2024: ये हैं जरूरी डेट्स



  • आवेदन की अंतिम तिथि: 9 जनवरी 2025

  • लिखित परीक्षा: 13 जनवरी 2025

  • इंटरव्यू: 19 जनवरी 2025


यह भी पढ़ें: DU स्टूडेंट्स के लिए आ गई खुशखबरी, विदेश में मिलेगा सेमेस्टर पूरा करने का मौका; जानिए क्या है प्लान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI