RITES Jobs 2024: नौकरी की तलाश में बैठे हैं तो ये खबर आपके लिए है. रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा लिमिटेड (RITES) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जून 2024 तय की गई है. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अभियान के जरिए कुल 28 पद भरे जाएंगे. इनमें ग्रुप जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पद शामिल हैं.
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग या फिर टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन होना चाहिए. साथ ही चार्टर्ड एकाउंटेंट / कॉस्ट एकाउंटेंट भर्ती आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एमबीए / पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / पीजीडीएम / पीजीडीएचआरएम अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार अनुभव भी होना जरूरी है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र पद के अनुसार 53, 41 और 32 साल तय की गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी
अधिसूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार से लेकर 2 लाख 80 हजार प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर "कैरियर" टैब पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिसूचना देखें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार जरूरी आवेदन पत्र को सबमिट करें.
- स्टेप 9: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल एलन.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Government Job: यहां निकले टीचर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, तुरंत कर दें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI