RMLH Recruitment 2024 Registration Underway: मेडिकल की डिग्री है तो इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेलेक्ट होने पर सैलरी बहुत बढ़िया है. ये वैकेंसी डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने निकाली हैं और इसके तहत कुल 255 जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक – रेग्यूलर) के पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य हों तो समय रहते बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. यहां जरूरी डिटेल शेयर किए जा रहे हैं.


शुरू हुए आवेदन


डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के जूनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं. इनके लिए लिंक 21 मई के दिन खोल  दिया गया था और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 जून 2024 है. इस तारीख के पहले ही फॉर्म भर दें और ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑफलाइन होंगे इसलिए समय रहते आवेदन कर दें ताकि एप्लीकेशन समय से पहुंच जाए.


चाहिए ये योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री ली हो. ये भी जान लें कि वे जिन युवाओं ने 31.5.2022 के पहले इंटर्नशिप पूरी की है वे अप्लाई नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही जिन कैंडिडेट्स ने किसी सरकारी अस्पताल से जूनियर रेजिडेंटशिप पूरी कर ली है, वे भी अप्लाई नहीं कर सकते.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई के दिन किया जाएगा. परीक्षा आयोजित होने के 3 दिन के अंदर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. एग्जाम का एडमिट कार्ड 28 जून को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.


इस पते पर भेजें एप्लीकेशन


आवेदन पत्र को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लें. ऐसा करने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - rmlh.nic.in. यहीं से आप नोटिस भी चेक कर सकते हैं और आगे के अपडेट भी जान सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ठीक से भरें, साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाएं और भेज दें इस पते पर – सेंट्रल डायरी एंड डिस्पैच सेंटर, गेट नंबर – 3, एबीवीआईएमएस एंड डॉ. आरएमएल हॉस्पिटल, नई दिल्ली. एनवलप पर पोस्ट का नाम जरूर लिखें.


इतनी मिलेगी सैलरी


सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इन सीटों में से 12 सीटें पीडब्ल्यूबीडी ऑर्थो के लिए रिजर्व हैं. आवेदन करने के लिए शुल्क 800रुपये है जोकि 5 जून तक जमा हो जाना चाहिए. इस बारे में कोई भी डिटेल जानना हो तो हॉस्पिटल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: 26 मई को है जेईई एडवांस्ड परीक्षा, इन नियमों का रखें ध्यान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI