Rozgar Mela 2023: 71 हजार नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे पीएम, जानिए किन-किन पोस्ट पर मिली हैं इतनी बंपर नौकरियां
Rozgar Mela: पीएम मोदी रोजगार मेला के तहत 13 अप्रैल को हजारों नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. जिसे लेकर सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है.
Appointment Letter By PM Modi: युवाओं को रोजगार प्रदान करने के क्षेत्र में सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत करीब 71 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे.
कार्यक्रम के माध्यम से देशभर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखापाल, डाक सहायक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स सहायक, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, एमटीएस, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीए आदि पद पर कार्य करने के लिए शामिल किया जाएगा. ये रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अच्छा कदम है.
अधिक मेहनत से करेंगे तैयारी
इसके अलावा नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के जरिए से स्वयं को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिलेगा. यह विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन ओरियंटेशन कोर्स है. युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलता देख सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अन्य अभ्यर्थी भी खुश दिखाई दे रहे हैं. सरकारी जॉब पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों का कहना है कि अब वह और अधिक लगन और मेहनत से तैयारी करेंगे. सरकारी की ओर से आयोजित इस तरह के कार्यक्रम हमारा उत्साह बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.
विज्ञात सिंह ने बताया कि वह ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं और अब वह सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं के हित में अच्छे कार्य किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हजारों लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. ऐसे कार्यक्रमों से सबका हौसला बढ़ता है. उन्हें उम्मीद है कि बेहद जल्द वह भी सरकारी नौकरी पा लेंगे. नेमपाल ने कहा कि वह 12वीं कर चुके हैं साथ ही कंप्यूटर से जुड़ी एक ट्रैनिंग भी उन्होंने पूरी कर ली है. अब वह सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुट गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह पीएम मोदी के कार्यक्रम के जरिए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं, उनमें उनका नाम भी होगा.
यह भी पढ़ें- अगर पढ़ाई के लिए सिर्फ 50 हजार रुपये ही हैं तो ये कोर्स करें, फिर समझिए कहीं नहीं गई 30-40 हजार की कमाई!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI