पटना, बिहारः RPCAU Recruitment 2020: डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ने विभिन्न विभागों के लिये केवीके पदों के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि है 17 अप्रैल 2020. ये पद विज्ञापन संख्या 02-2020 के अंतर्गत निकले हैं. आवेदन करने से लेकर बाकी जानकारियां प्राप्त करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.rpcau.ac.in. इन पदों पर आवेदन 16 मार्च से प्रारंभ हुये हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें –


आरपीसीऐयू केवीके भर्ती 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरंभ तिथि -  16 मार्च 2020


आरपीसीऐयू केवीके भर्ती 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 17 अप्रैल 2020


वैकेंसी विवरण –


सीनियर साइंटिस्ट और हेड - 7 पद


सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट - एग्रिकल्चरल इंजीनियरिंग (फार्म मशीनरी पावर / पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी / सॉइल वाटर इंजीनियरिंग) - 9 पद


सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट - एनिमल विज्ञान (मत्स्य / पशु चिकित्सा विज्ञान) - 13 पद


सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट – क्रॉप प्रोडक्शन - 13 पद


सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट - होम साइंस - 12 पद


सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट - बागवानी (फ्लोरीकल्चर / पोमोलॉजी / वनस्पति विज्ञान) - 8 पद


सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट प्लांट प्रोटेक्शन (एंटोमोलॉजी / प्लांट पैथोलॉजी) - 14 पद


फार्म मैनेजर - 7 पद


कार्यक्रम सहायक (कंप्यूटर / लैब तकनीशियन) - 20 पद


सहायक - 5 पद


आशुलिपिक ग्रेड 3 - 5 पद


जीप चालक - 14 पद


ट्रैक्टर चालक - 16 पद


अन्य जानकारियां –


इन पदों के लिये अगर शैक्षिक योग्यता की बात की जाये तो वह पदों के हिसाब से भिन्न है. बेहतर होगा न्यूनतम अर्हता के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिफिकेशन देख लें. यहां आपको विस्तार से सारी जानकारी मिल जायेगी. जहां तक बात आयु सीमा की है तो वह इस प्रकार है.


वैज्ञानिक और हेड - 50 वर्ष


सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट - कृषि इंजीनियरिंग / पशु विज्ञान - 35 वर्ष


फार्म मैनेजर / आशुलिपिक ग्रेड III / ट्रैक्टर चालक, कार्यक्रम सहायक / सहायक / जीप चालक - 30 वर्ष. इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि के पहले वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI