RPSC ACF and Forest Range Officer Gr-I Recruitment 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 06/ परीक्षा एसीएफ / वन रेंज ऑफिसर ग्रेड-I/ 2018 – दिनांक 4 अप्रैल 2018 द्वारा वन विभाग के लिए सहायक वन संरक्षक के 99 पद एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड I के लिए 70 पद हेतु विज्ञापन जारी किया था. एक बार पुनः शुद्धि पत्र जारी कर वन रेंज ऑफिसर ग्रेड I के पदों की संख्या में वृध्धि किये जाने के फलस्वरूप सहायक वन संरक्षक के 99 पद एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड I के लिए 105 पदों हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  23 फरवरी 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या204 पद

पदों का विवरण

  • सहायक वन संरक्षक -99 पद

  • वन रेंज ऑफिसर ग्रेड I - 105 पद


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता व अन्य शर्तें पूर्व में जारी विज्ञापन या शुद्धिपत्र के अनुसार यथावत रहेगी. इसके लिए अभ्यर्थी कृपया आधिकारिक विज्ञापन देखें.

आयु सीमा: शुद्धिपत्र के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों के आयु की गणना नियमानुसार 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी.

आवेदन कैसे करें?

सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड I के पदों के लिए आवेदक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल साईट पर उपलब्ध Apply Online Link को click कर दिनांक 4 फरवरी 2020 से 23 फ़रवरी 2020 को रात्रि 12.00  बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद यह लिंक निष्क्रिय हो जायेगा.

नोट: जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए इसके पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. यदि जरूरी हो तो वे अपने आवेदन समय-समय पर जारी शुद्धि पत्र के अनुसार संशोधन कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI