RPSC Assistant Engineer Recruitment 2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट इंजीनियर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है. इसके तहत कुल 1014 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए इस परीक्षा के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, वे कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. डिटेल यहां शेयर किए जा रहे हैं.


नहीं खुला है लिंक


आरपीएससी की इन भर्तिंयों के लिए अभी एप्लीकेशन लिंक नहीं खुला है. आवेदन शुरू होंगे 14 अगस्त 2024 के दिन और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 12 सितंबर 2024. कल यानी 5 अगस्त को इन भर्तियों के लिए नोटिस रिलीज किया गया है.


यहां से पाएं डिटेल में जानकारी


इन वैकेंसी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in. यहां से आवेदन भी किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए आप एक और वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – sso.rajasthan.gov.in.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ब्रांच में बीई या बीटेक किया हो. जहां तक एज लिमिट की बात है तो इन पदों के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. पात्रता संबंधी अन्य डिटेल वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं.


शुल्क कितना लगेगा


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी और बीसी श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए भी ये 400 रुपये है.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पदों पर सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी, उसके बाद मेन्स होगा और इनके बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. सभी चरण पास करने के बाद ही कैंडिडेट का सेलेक्शन अंतिम होगा साथ ही एक चरण पास करने वाला ही दूसरी स्टेज पर जाएगा.


सैलरी कितनी मिलेगी


सेलेक्ट होने पर सैलरी ग्रेड पे 5400 के हिसाब से मिलेगी. बेसिक पे 15,600 से लेकर 39,100 रुपये तक होगी. दो साल के प्रोबेशन पीरियड में कैंडिडेट्स को इनहैंड सैलरी 35 हजार के करीब मिलेगी. इसके बाद महीने के 56 हजार के आसपास सैलरी दी जाएगी. ये 7वें पे कमीशन के हिसाब से है.


मिलेंगी और भी सुविधाएं


सैलरी के अलावा कैंडिडेट्स को टीए, डीए, एचआरए जैसी तमाम सुविधाएं और ग्रेच्युटी, एक्सिडेंटल इंश्योरेंस और कैश मेडिकल बेनिफिट जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी. अन्य जानकारियां वेबसाइट से पा सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


 यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली एक और भर्ती, अब मिलेगी पैरा-मेडिकल पदों पर नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI