RPSC ASO Recruitment 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने कृषि विभाग के लिए असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (एएसओ) के 11 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 10 जुलाई 2020 तक सबमिट कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें-




  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख- 10-07-2020.

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 10-08-2020 रात्रि 12:00 बजे तक.


रिक्तियों की कुल संख्या- 11


पदों का विवरण-


असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (एएसओ) या सहायक सांख्यिकी अधिकारी के लिए कुल- 11 पद.


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास गणित या सांख्यिकी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या आईएआरएस दिल्ली से एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक्स में एमएससी की डिग्री होना अनिवार्य है. 


आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होना चाहिए. अभ्यर्थी की आयु की गणना 01 जनवरी 2021 से की जाएगी.


नोट- अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट राजस्थान सरकार के गाइड लाइन के आधार पर प्रदान किया जाएगा.


आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 350/- रुपये जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250/- रुपये आवेदन शुल्क लगाया गया है.


चयन प्रक्रिया- योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, एकेडमिक और इंटरव्यू के भारांकों के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.


वेतन- चयनित अभ्यर्थियों को मैट्रिक्स लेवल L-11 प्रदान किया जाएगा. 


अभ्यर्थी आवेदन कैसे करें- इन पदों पर आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा.


महत्वपूर्ण लिंक्स- नोटिफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.   


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI