RPSC Assistant Engineer 2018 Interview Marks: जो अभ्यर्थियों आरपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट इंजीनियर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव परीक्षा 2018 के इंटरव्यू (Interview) में शामिल हुए थे उनके लिए अच्छी खबर है क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने असिस्टेंट इंजीनियर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव परीक्षा 2018 के इंटरव्यू अंक जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार (Applicant) RPSC इंटरव्यू अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

साक्षात्कार 22 नवंबर से 26 नवंबर तक हुआ था. सिविल अनुशासन में सहायक अभियंताओं के चयन के लिए परीक्षा 22 नवंबर को हुई थी. पंचायती राज विभाग में सहायक अभियंता (सिविल और कृषि) के लिए परीक्षा 23 नवंबर को आयोजित की गई थी. सहायक अभियंताओं का चयन (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) 23, 24, 25 और 26 नवंबर को आयोजित किया गया था.  इस बीच आरपीएससी 25 और 26 फरवरी को आरएएस मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा. केवल वे उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे ही मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. जिसके परिणाम 19 नवंबर को घोषित किए गए थे. मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा.


National Mathematics Day 2021: कुछ ऐसे थे महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन, 12 वर्ष की उम्र में हासिल की थी त्रिकोणमिति में महारत


इस प्रकार देखें इंटरव्यू के अंक






  • प्रथम स्टेप -  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • दूसरा स्टेप - "interview marks" लिंक पर क्लिक करें.

  • तीसरा स्टेप -  रोल नंबर डालें.

  • चौथा स्टेप - अब अपनी जन्मतिथि डालें.

  • पांचवा स्टेप - डिटेल्स सबमिट करें.

  • छटवां स्टेप - RPSC इंटरव्यू अंक आपके सामने होंगे.  


CISF Head Constable Recruitment 2022: सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी, 12वीं पास युवा करें आवेदन






Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI