RPSC Assistant Professor Recruitment 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक बार फिर असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 23 जून 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कमीशन ने दोबारा आवेदन शुरू होने का नोटिस भी जारी कर दिया है. आप इसे कमीशन की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


किस विषय के कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक बॉटनी के 33, मैथ के 34, जूलॉजी के 30, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 127, टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग के 1, लॉ के 8, इकोनॉमिक्स के 47, ज्योग्राफी के 48, हिस्ट्री के 50, म्यूजिक वोकल के 3, पॉलिटिकल साइंस के 57, संस्कृत के 39, होम साइंस के 5, होम साइंस एजुकेशन एक्सटेंशन के 8, होम साइंस क्लोदिंग टेक्सटाइल के 6 और पंजाबी के 2 बस शामिल हैं. इसके अलावा भी कई विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2021 तक किए जा सकते हैं. फिलहाल कमीशन ने ऑनलाइन एग्जाम की तारीख 22 सितंबर 2021 से 4 अक्टूबर 2021 तक तय की है. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड सितंबर में जारी कर दिए जाएंगे. 


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 55% अंकों के साथ संबंधित सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही वे यूजीसी नेट, स्लेट या सेट एग्जाम पास कर चुके हों. आवेदकों की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये, ओबीसी और बीसी के लिए 250 रुपये, एससी और एसटी के लिए 150 रुपये है. इसके अलावा अगर आप आवेदन फॉर्म में कोई करेक्शन कराना चाहते हैं तो आपको 300 रुपये शुल्क देना होगा.


ऐसे करें आवेदन 
असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. आप दोबारा एप्लिकेशन शुरू होने का नोटिस https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/FC7BE889-F95A-441F-BF86-361311180C38.pdf लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः Jamia Hamdard University Admission: 2021-22 सेशन के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू, 25 जुलाई तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI