RPSC RAS Mains 2021 : अगर आपने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की RAS Main 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर रखा है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया है. आयोग के अनुसार, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है सिलेबस और कैसे कर सकते हैं इसे चेक.
इस तरह देख सकते हैं सिलेबस
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अनुसार, जो कैंडिडेट्स आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 (RAS Pre Result 2021) में पास हो चुके हैं, वही इस मेन परीक्षा में बैठेंगे. इन कैंडिडेट्स को सिलेबस डाउनलोड करने के लिए पहले आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वहां आपको ‘राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2021’नाम से एक लिंक दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही सिलेबस आपके सामने आ जाएगा.
देने होंगे 4 पेपर
इस मेन एग्जाम में कैंडिडेट्स को 4 पेपर देने होंगे. हर पेपर 200 नंबर का होगा. पेपर देने के लिए कैंडिडेट्स को 3 घंटे का समय मिलेगा.
ये हैं सब्जेक्ट
- सामान्य अध्ययन I – 200 अंक की परीक्षा होगी, परीक्षा के लिए समय 3 घंटे का होगा.
- सामान्य अध्ययन II – ये परीक्षा भी 200 अंक की होगी, समय 3 घंटे ही मिलेंगे.
- सामान्य अध्ययन III - 200 अंक की परीक्षा होगी, समय 3 घंटे का दिया जाएगा.
- सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी - 200 अंक की परीक्षा होगी, समय 3 घंटे का मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI