RPSC FSO Recruitment 2022: फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, ये योग्यता रखते हैं तो 1 नवंबर से करें आवेदन
RPSC FSO Jobs 2022: इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
RPSC FSO Vacancy 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आरपीएससी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 200 पद पर भर्तियां निकाली गई है. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. 1 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है. इन पद पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट www.rspc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 1 नवंबर 2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2022
- परीक्षा तिथि: बाद में सूचित किया जाएगा
जानें आयु सीमा
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा कुछ छुट भी दी जाएगी.
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदो पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान या रसायन विज्ञान में परास्नातक डिग्री होनी चाहिए.
जानें आवेदन शुल्क
इन पद आवेदन करने वाले अनारक्षित बीसी ईबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा है. ईडब्ल्यूएस बीसी ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के आवेदकों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग एक उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
जानें कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rspc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर आरपीएससी एफएसओ भर्ती 2022 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- आरपीएससी एफएसओ भर्ती 2022 आवेदन फॉर्म में अपना विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आरपीएससी एफएसओ भर्ती 2022 के लिए शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI