नई दिल्ली: उम्मीदवार जो आरपीएससी सुरक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने संरक्षण अधिकारी के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) संरक्षण अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा साल 2018 में आयोजित की गई थी, जिसमें 31 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आरपीएससी सुरक्षा अधिकारी परिणाम 2020 एक पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए वे कट ऑफ की जांच आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
आरपीएससी प्रोटेक्शन ऑफिशर परीक्षा 2018 में सफल हुए उम्मीदवारों को अब दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम काउंसलिंग के जरिए होगा. इसके लिए सफल उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर काउंसिलिंग के समय मौजूद रहना होगा. जो उम्मीदवार 2019 की परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2018 में संरक्षण अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की थी. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2018 निर्धारित की गई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से रिक्त पदों पर कुल 20 सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान सरकार का आयोग है और इसका मुख्य उद्देश्य भर्ती परीक्षा, सरकार के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रियाएं आयोजित करना है.
ये भी पढ़ें:
7वींऔर10वींपास महिला/पुरुष पाएं सरकारी नौकरी, झारखण्ड में होमगार्ड की भर्ती के लिए करें अप्लाई
मिनिस्ट्री ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट ने निकली इन पदों पर बहाली, 1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI