राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर पद पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि आज, जल्दी भरें फॉर्म
RPSC FSO Bharti 2022: राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 30 नवंबर 2022 दिन बुधवार है. अब तक न किया हो तो तुरंत कर दें अप्लाई.
RPSC Food Safety Officer Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने कुछ दिन पहले फूड सेफ्टी ऑफिसर यानी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर भर्तियां (RPSC FSO Recruitment 2022) निकाली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया 01 नवंबर 2022 से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो आरपीएससी के इन पद पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों लेकिन किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. आरपीएससी एफएसओ पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 30 नवंबर 2022 दिन बुधवार है.
कितने पद भरे जाएंगे और कौन कर सकता है अप्लाई
राजस्थान फूड सेफ्टी ऑफिसर रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 200 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, ऑयल टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर साइंस, वेटनेरी साइंसेस, बायो-केमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी में से किसी एक विषय में डिग्री ली हो. या केमिस्ट्री अथवा मेडिसिन में मास्टर की डिग्री ली हो. ऐसे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आयु सीमा की बात करें तो फूड सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए 18 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को देवनागरी स्क्रिप्ट में लिखी हिंदी की वर्किंग नॉलेज और राजस्थान कल्चर की जानकारी होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क कितना देना होगा
आरपीएससी एफएसओ पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित, बीसी और ईबीसी (क्रीमी लेयर) को शुल्क के रूप में 350 रुपये देने होंगे. जबकि ईडब्लयूएस, बीसी, ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) को 150 रुपये शुल्क देना होगा और आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 150 रुपये देने होंगे.
इन स्टेप्स से करें अप्लाई
- आरपीएससी एफएसओ पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘FOOD SAFETY OFFICER 2022 (RPSC)’.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं और इस पोस्ट के लिए आवेदन कर दें.
- अगले स्टेप में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस जमा करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.
- अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकाल लें.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: MP में दसवीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI