RPSC RAS Notification 2024: आरपीएससी आरएएस भर्ती का नोटिस जारी, 733 पदों के लिए 19 सितंबर से करें अप्लाई
Government Job: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरपीएससी आरएएस भर्ती 2024 का नोटिस रिलीज कर दिया है. आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है और कहां से फॉर्म भरना है? जानें.
RPSC RAS Notification 2024 Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस रिक्रूटमेंट 2024 का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विसेज कंबांइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 19 सितंबर 2024 से शुरू होंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स इस तारीख से परीक्षा के लिए फॉर्म भर पाएंगे. इस बाबत जारी नोटिस देखने के लिए आपको आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 733 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इन पदों में से राजस्थान स्टेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से 346 पद भरे जाएंगे. वहीं राजस्थान सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से 387 पद भरे जाएंगे. डिटेल आप वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
क्या है लास्ट डेट
आरपीएससी आरएएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन लिंक 19 सितंबर के दिन खुलेगा और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि ये आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. एज लिमिट की बात करें तो इस भर्ती के लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
शुल्क कितना देना होगा
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है. इस संबंध में विस्तार से जानकारी पाने के लिए और कैटेगरी के हिसाब से शुल्क देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ये भी जान लें कि पेमेंट केवल ऑनलाइन मोड से ही करना है.
सेलेक्शन कैसे होगा
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न पदों पर कैंडिडेट्स का चयन दो चरण की परीक्षा के बाद होगा. पहले चरण में प्री एग्जाम होगा और इसे पास करने वाले मेन्स एग्जाम देंगे. प्री परीक्षा में केवल एक पेपर होगा जोकि 200 नंबरों का होगा.
ये एक प्रकार का स्क्रीनिंग एग्जाम है, इसे पास करने के बाद चुने हुए कैंडिडेट्स ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. हालांकि इसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं गिने जाएंगे.
इस तारीख तक करें करेक्शन
आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को एक मौका करेक्शन के लिए भी दिया जाएगा. वे लास्ट डेट के बाद 10 दिन तक तय शुल्क देकर अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 500 रुपये फीस भरनी होगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: SBI में निकले ऑफिसर पदों के लिए आज से करें अप्लाई, 45 लाख सालाना तक है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI