RPSC RAS Recruitment 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने RAS/RTS 2021 एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और 28 जुलाई 2021 से इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस एग्जाम के जरिए राजस्थान स्टेट सर्विस के 988 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप अपने बैचलर डिग्री हासिल कर ली है तो आप इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. आरपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक 27 अगस्त 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. 


जानें जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 27 अगस्त 2021
एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 27 अगस्त 2021
प्री एग्जाम डेट- अभी तय नहीं
मेंस एग्जाम डेट- अभी तय नहीं 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
राजस्थान स्टेट सर्विस एग्जाम और राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विस के इन 988 पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. राजस्थान पब्लिक पब्लिक सर्विस कमीशन के नियमों के मुताबिक रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


इतनी है एप्लीकेशन फीस
जनरल और अन्य स्टेट के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये, ओबीसी और बीसी के लिए 250 रुपये, एससी और एसटी के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है. इसे आप राजस्थान ई-मित्र पोर्टल, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं. 


प्री, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के बाद होगा सिलेक्शन 
कमीशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्री परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू पास करने के बाद सिलेक्ट किया जाएगा. रैंक के मुताबिक उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा. 


यह है आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां 28 जुलाई से इस एग्जाम के लिए आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा जिस पर जाकर आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको कमीशन की वेबसाइट पर मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः HS Results 2021 Declared LIVE: वेस्ट बंगाल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 97.69% स्टूडेंट हुए पास


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI