RPSC RAS Recruitment 2021: राजस्थान RAS में 988 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 जुलाई से करें आवेदन
RPSC RAS 2021 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आरएएस और अधीनस्थ सेवाओं के 988 पदों के लिए आवेदन 28 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC RAS भर्ती 2021 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी और 27 अगस्त 2021 को समाप्त होगी. शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 27 अगस्त 2021 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे RPSC की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए राजस्थान राज्य सेवा और राजस्थान अधीनस्थ सेवा में 988 पदों पर भर्ती की जाएगी
वैकेसी डिटेल्स
राजस्थान स्टेट सर्विस - 363 पद
राजस्थान अधीनस्थ सेवा - 625 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशन क्वालिफिकेशन – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सेलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम, पर्सनैलिटी और वायवा टेस्ट शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और मैक्सिमम 200 मार्क्स की होगी. प्रीलिम्स एग्जाम क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स ही आगे के चरणों के लिए एलिजिबल होंगे.
आवेदन फीस
जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 350 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं इडब्लयूएस कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये का आवदेन शुल्क देना होगा. जबकि एससी-एसटी और अन्य को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा.
RPSC RAS 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें.
ऑल्टरनेटिव रूप से यहां दिए गए RPSC RAS 2021 के लिए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
अब एक नया पेज ओपन होगा.
यहां परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरें.
फॉर्म भरने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करके रजिस्ट्रेशन नंबर क्रिएट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
MAHATET 2021: महाराष्ट्र TET 2021 का शेड्यूल जारी, 15 सितंबर से 31 दिसंबर के बीच हो सकती है परीक्षा
JNVST 2021: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए JNVST 2021 की तारीख घोषित, जानें शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI