RPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बेहद अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू कर रहा है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इसके अलावा भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 905 रिक्ति पद को भरा जाएगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि वह अंतिम तारीख से पूर्व इस परीक्षा के लिए आवेदन कर लें. तय समय के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. जो उम्मीदवार इस साल अपनी अंतिम परीक्षा दे रहे हैं या दे चुके हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उन्हें आरएएस मुख्य परीक्षा से पहले अपनी डिग्री मिल जानी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
किस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें और लॉग इन करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म हार्ड कॉपी अपने पास निकाल कर रख लें.
यह भी पढ़ें: ये स्कॉलरशिप कर सकती हैं पढ़ाई में मदद, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI