राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन, आरपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एग्रीकल्चर ऑफिसर और एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो गई है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी, 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर sso.rajasthan.gov.in आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 12 फरवरी, 2020 की आधी रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


Rajasthan PSC Agricultural Officers 2020- राजस्थान पीएससी कृषि अधिकारी 2020 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें


1. अभ्यर्थी वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
2. अपना एक बार लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए खुद को रजिस्टर करें.
3. एग्रीकल्चर ऑफिसर के परीक्षा लिंक पर जाएं और उस पर क्लिक करें.
4. सेम आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
5. एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें.
6. भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.


राजस्थान PSC कृषि अधिकारी 2020 महत्वपूर्ण तारीख


अधिसूचना की तारीख 17 जनवरी, 2020
आवेदन की शुरुआत की तारीख 23 जनवरी, 2020
12 फरवरी, 2020 लागू करने की अंतिम तिथि


आरपीएससी कृषि अधिकारी भर्ती 2020 आवेदन शुल्क


जनरल/ओबीसी(अन्य राज्य उम्मीदवार): 350 / - रूपये
ओबीसी, राजस्थान राज्य के बीसी उम्मीदवार: 250 / - रूपये
एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों: 150 / - रूपये


पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2020 से 20 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार rajasthan.gov.in पर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


J&K बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 2019 के 10वीं का परिणाम घोषित, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI