RPSC SO Recruitment 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने पिछले दिनों स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (Statistical Officer) के 43 पदों पर भर्तियां निकालकर ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस शुरू की थी. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 2 अक्टूबर 2021 है. योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती की जरूरी तारीखें
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 2 अक्टूबर 2021 है. इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 2 अक्टूबर 2021 है. फिलहाल कमीशन में भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका ऐलान किया जाएगा.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स, कॉमर्स या मैथमेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. गौर करने वाली बात यह है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 1 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के आवेदकों को 350 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. ओबीसी और बीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये और एससी-एसटी के लिए 150 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा की जा सकती है.
जान लीजिए आवेदन का तरीका
स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन का लिंक और आवेदन करने का तरीका पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Staff Nurse Admit Card: स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी , इन पांच जनपदों में होगी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI