RPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. आयोग (RPSC) ने जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट, जूनियर जियोफिजिसिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 3 फरवरी 2022 से 2 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
RPSC Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 3 फरवरी, 2022
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 2 मार्च, 2022
RPSC Recruitment 2022 पद विवरण
- कनिष्ठ भू-भौतिकविद - 5 पद
- कनिष्ठ भू जल वैज्ञानिक - 8
- तकनीकी सहायक (रसायन) - 4
- तकनीकी सहायक (भू जल विज्ञान) - 36
RPSC Recruitment 2022 आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 40 साल तक निर्धारित की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
RPSC Recruitment 2022 आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार 3 फरवरी 2022 से 2 मार्च 2022 तक rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर उपलब्ध खबर व कार्यक्रम के अनुभाग पर जाएं. अब तकनीकी सहायक व अन्य पदों पर भर्ती की अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें. सभी जानकारी को भरें. उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म को जमा कर दें. आवेदन पत्र जमा कराने के बाद उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें.
UPSC Selection: हर साल कितने IAS अधिकारी भर्ती होते हैं? यहां देखें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI