RPSC Teacher Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी. जो कि 13 अगस्त 2022 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर (Senior Physical Education Teacher) के 461 पदों को भरा जाना है. इन पदों में जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए 241 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 60 पद, मोस्ट बैकवर्ड क्लास के लिए 12 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 27 पद, अनुसूचित जाति के लिए 51 पद और एसटी के लिए 97 पद आरक्षित किए गए हैं।
शैक्षिक योग्यता
सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास फिजिकल एजुकेशन में डिग्री होनी आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना जरूर है.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
ये होगा एग्जाम पैटर्न
इस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा कुल 460 अंकों की होगी और खेल/टूर्नामेंट में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 40 अंक प्रदान किए जाएंगे. भर्ती के लिए दो पेपर होंगे, पेपर-I 200 अंकों का होगा जबकि पेपर-II 260 अंकों का होगा.
NEET UG 2022 Admit Card: नीट यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI