RPSC Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर बंपर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर बेहद जल्द आवेदन कर पाएंगे. इन पद के लिए उम्मीदवार 26 जून से आवेदन कर सकेंगे. जबकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 जुलाई है. ये अभियान राज्य के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी.


ये अभियान राज्य के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पद पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती अभियान 48 विषय में निकाली गई है. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूजीसी की ओर से निर्धारित पात्राओं को पूरा करना चाहिए.


आयु सीमा


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


ऐसे होगा चयन


उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा. एग्जाम में सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. अभ्यर्थियों का सिलेक्शन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल केटेगरी और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए शुल्क 600 रुपये है. वहीं, नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के आवेदन शुल्क 400 रुपये तय की गया है.


कैसे करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब में जाएं.

  • अब उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.

  • अब अभ्यर्थी मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

  • इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें अधिसूचना


यह भी पढ़ें- ​AIIMS रायपुर में निकली बम्पर वैकेंसी, 67 हजार मिलेगा वेतन, फटाफट करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI