RPSC Recruitment 2023 For Junior Law Officer Posts: लॉ से ग्रेजुएशन किया है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि अभी रजिस्ट्रेशन लिंक नहीं खुला है. रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 10 जुलाई 2023 से और इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 9 अगस्त 2023. इस बात का ध्यान रखें कि फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 9 अगस्त ही है.


इस वेबसाइट से भर सकेंगे फॉर्म


आरपीएससी के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sso.rajasthan.gov.in. वहीं इन पद के बारे में डिटेल जानने या नोटिस देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - rpsc.rajasthan.gov.in.


कौन है आवेदन के लिए योग्य


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन पूरा किया हो. इन वैकेंसी के लिए एज लिमिट 21 से 40 साल है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.


देना होगा इतना शुल्क


इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, बीसी और ईबीसी (सीएल) कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस (एनसीएल) उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 400 रुपये देने होंगे. शुल्क ऑनलाइन यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही भरें.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 140 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 130 सीटें नॉन टीएसपी एरिया और 6 सीटें टीएसपी एरिया के लिए हैं. इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 के महीने में किया जाएगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: KGMU से लेकर RPSC तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI