RPSC Recruitment: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसरों की निकली बंपर वैकेंसी, पढ़ें आवेदन प्रक्रिया, सैलरी और चयन प्रक्रिया
RPSC Assistant Professor Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स इसके लिए 8 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग { RPSC} ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसके 8 दिसंबर 2020 तक आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती में कुल रिक्तियों की संख्या 918 है.
महत्त्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 09 नवंबर 2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 08 दिसंबर 2020
- ऑनलाइन आवेदन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख – 08 दिसंबर 2020
पदों का विवरण एवं कुल संख्या - 918 पद
विषयवार पदों की संख्या इस प्रकार है.
- वनस्पति विज्ञान – 33 पद
- रसायन विज्ञान - 40 पद
- गणित- 34 पद
- भौतिक विज्ञान – 35 पद
- जूलॉजी – 30 पद
- एबीएसटी – 82 पद
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – 127 पद
- ईएएफएम - 56 पद
- चित्रकारी – 01 पद
- भूविज्ञान – 08 पद
- लॉ – 08 पद
- ड्राइंग और पेंटिंग -10 पद
- अर्थशास्त्र – 47 पद
- अंग्रेजी – 55 पद
- भूगोल – 48 पद
- हिन्दी -66 पद
- इतिहास – 50 पद
- समाजशास्त्र – 42 पद
- संगीत (स्वर) – 03 पद
- दर्शन – 02 पद
- राजनीति विज्ञान – 57 पद
- लोक प्रशासन – 06 पद
- संस्कृत – 39 पद
- उर्दू - 05 पद
शैक्षिक योग्यता: कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही यूजीसी नेट/एसएलईटी/एसईटी परीक्षा भी पास होना चाहिए. साथ ही आवेदक को हिन्दी (देवनागरी में) भाषा में कार्य करने का क्षमता और राजस्थान संस्कृति की अच्छी समझ होनी चाहिए.
आयु सीमा: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल से कम और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के आवेदक को ऊपरी आयु सीमा में राजस्थान सरकार के नियमनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क :
- सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ी जाति, अन्य पिछड़ी जाति (दूसरे राज्यों के) के अभ्यर्थियों के लिए - 350 रुपए/-
- राजस्थान के बीसी और ओबीसी के लिए - 250/- रुपए
- अन्य आरक्षित वर्ग के लिए- 150/-रुपये
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा कराया जाएगा.
चयन प्रक्रिया: इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करें. इसके लिए उन्हें आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in को लॉग इन करें. उसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन करें. इसके अलावा अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सिटिजन ऐप (G2C) के रिक्रूटमेंट पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं.
नोट: आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दिशा-निर्देशों को ठीक से पढ़ लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI