RPSC SI Recruitment 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 857 पदों के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. अब इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2021 तक किए जा सकते हैं. पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 जून थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. कमीशन ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन के योग्य हैं तो जल्द आवेदन फॉर्म भर दें. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.


कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक सब इंस्पेक्टर AP के 744 पद, सब इंस्पेक्टर IB के 64 पद, प्लाटून कमांडर के 38 और सब इंस्पेक्टर के 11 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जाएगी.


क्या होगी सिलेक्शन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद ही इन पदों के लिए सिलेक्ट किया जाएगा. 


भर्ती की जरूरी तारीखें 
इन पदों के लिए सभी उम्मीदवारों को 23 जून 2021 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. 23 जून तक सभी को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. 


शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन के योग्य हैं. उम्र की बात करें तो 20 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


फिजिकल एलिजिबिलिटी
पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम होना चाहिए.


जान लें आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां होम पेज पर उन्हें Recruitment Advertisements का विकल्प दिखाई देगा. यहां क्लिक करके वे भर्ती का नोटिफिकेशन वह आवेदन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी ले सकते हैं. आप कमीशन द्वारा हाल ही में जारी किया गया नोटिस https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/E62F15BD-9907-429C-9D3B-C6B1A13E1240.pdf लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः MPHC DLAO Recruitment 2021: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट लीगल एड ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI