RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 18 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, वैकेंसी की संख्या हुई तीन गुनी
Indian Railway Jobs: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए निकली वैकेंसी में इजाफा किया है. पहले जहां 5696 भर्तियां निकली थीं, वहीं अब इनकी संख्या 18799 कर दी गई है.
![RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 18 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, वैकेंसी की संख्या हुई तीन गुनी RRB ALP Recruitment 2024 for 18799 posts Railway increased vacancies by 3 times see notice Indian Railway Recruitment RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 18 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, वैकेंसी की संख्या हुई तीन गुनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/561201d6e1d612cd9787634145c423f81718869022076140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RRB ALP Bharti 2024 Vacancies Increased: रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. अगर आप यहां असिस्टेंट लोको पायलट पद पर काम करना चाहते हैं तो जान लें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने वैकेंसी की संख्या तीन गुना बढ़ा दी है. ये भर्तियां आरआआरबी एएलपी की हैं और विज्ञापन संख्या सीईएन 01/2024 के अंतर्गत निकली थी. ये समझ लें कि नई भर्तियों की घोषणा नहीं हुई है बल्कि पुरानी भर्ती के तहत ही वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है.
पहले इतने पदों पर होनी थी भर्ती
बता दें कि पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जो असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन मांगे थे, उनके तहत कुल 5696 पदों पर योग्य कैंडिडटे्स की नियुक्ति होनी थी. इन्हीं वैकेंसी की संख्या को अब 18799 कर दिया गया है यानी अब इतने पद भरे जाएंगे.
यहां चेक कर सकते हैं नोटिस
इस बाबत जारी नोटिस देखने के लिए आपको आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rrbcdg.gov.in. इस बारे में रेलवे ने जानकारी दी है कि वैकेंसी की संख्या जोनल रेलवेज द्वारा उठायी गई एडिशन मांग को मद्देनजर रखते हुए बढ़ायी गई है.
ये भी जान लें कि अभी वैकेंसी की संख्या बढ़ने का नोटिस केवल आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर रिलीज किया गया है. जल्दी ही रीजनल वेबसाइट्स पर जहां जितनी वैकेंसी भरी जानी हैं उसके हिसाब से अलग से नोटिस रिलीज किया जाएगा.
बाकी सब रहेगा पहले जैसा
इस बारे में बोर्ड ने ये भी जानकारी दी है कि जो कैंडिडेट्स पहले अप्लाई कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. हालांकि जब रीजनल वेबसाइट्स पर वैकेंसी की नोटिस प्रकाशित होगा, तब वे अपने रीजन के हिसाब से यानी अपनी जरूरत के हिसाब से च्वॉइस में बदलाव कर सकते हैं.
इन वैकेंसी से जुड़े बाकी प्रक्रिया जैसे आवेदन के लिए योग्यता, सेलेक्शन का तरीका आदि सब पहले जैसा ही रहेगा. चयन के लिए कैंडिडेट्स को आरआरबी द्वारा तय पांच स्टेज का एग्जाम ही देना होगा.
पांच चरण में होगा चयन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा जिसका डिटेल इस प्रकार है. पहले स्टेज में सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट होगा, दूसरी स्टेज में भी सीबीटी होगा. तीसरी स्टेज में सीबीएटी यानी कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. चौथी स्टेज में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और पांचवी या आखिरी स्टेज में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.
सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम होगा. नोटिस देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रिजल्ट से लेकर री-एग्जाम तक, यहां देखें क्या-क्या हुआ नीट में
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)