RRB Group D 2021 Exam Date Soon : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इस साल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से भारतीय रेलवे की विभिन्न यूनिट में 7वें CPC पे मैट्रिक्स के लेवल 1 के तहत 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए RRB ग्रुप डी 2021 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. हालांकि अभी तक RRB ग्रुप डी लेवल-1 2021 भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं. उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा.


साल 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली थी जिनके लिए 1.15 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. पहले ये परीक्षा अप्रैल से जून 2021 तक आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोविड-19 मामलों में अचानक बढ़ोतरी के कारण, RRB ग्रुप D की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा तिथियां स्थगित कर दी गई थी.


कई चरणों में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया


RRB ग्रुप डी लेवल-1 2021 भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा. पूरी भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फीजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे. उम्मीद है कि जल्द ही RRB ग्रुप डी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने RRB ग्रुप डी लेवल 1 भर्ती अभियान के लिए आवेदन किया है, उन्हें आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए.


आरआरबी के इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 1लाख 3 हजार 769 वैकेंसी भरी जाएंगी. जिनमें विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV हेल्पर या असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी डिपार्टमेंट्स), असिस्टेंट पॉइंट्समैन और भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों में लेवल-I  के पदों पर भर्ती की जाएगी.


RRB ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न


पिछले पैटर्न के अनुसार, RRB ग्रुप डी परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. जो उम्मीदवार RRB ग्रुप CBT क्वालिफाई करेंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट राउंड आयोजित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


JKPSC KAS Prelims Exam 2021: कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस प्रिलिमनरी परीक्षा 2021 आज, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्


AP Inter Supplementary Results 2021:आंध्र प्रदेश इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित, यहां करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI