RRB Group D Exam Date 2021: रेलवे ग्रुप डी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को दो साल से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित किए जाने का इंतजार है, लेकिन अभी तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है. इस परीक्षा को RRC ग्रुप डी परीक्षा या RRB ग्रुप डी परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है.  बता दें कि 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली थी, जिनके लिए तकरीबन 2 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.


कई फेज में आयोजित की जाएगी रेलवे ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती परीक्षा


ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती सेल या आरआरसी द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड आयोजित किया जाएगा. दिसंबर 2020 में, लंबित परीक्षाओं के शुरू होने से पहले, रेलवे अधिकारियों ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया था कि परीक्षा चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें RRB NTPC परीक्षा पहले चरण में आयोजित की जाएगी और RRC ग्रुप डी परीक्षा उसके तुरंत बाद शुरू होगी. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 31 जुलाई, 2021 को संपन्न हुई थी.


रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पर लास्ट अपडेट 16 अक्टूबर 2020 को आया था


RRC ग्रुप डी परीक्षा पर लास्ट अपडेट 16 अक्टूबर  2020 को आया था, जहां उम्मीदवारों को बताया गया था कि रेलवे परीक्षा आयोजित करने के लिए एक बाहरी परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी को काम पर रखने की प्रक्रिया में है.अभी तक केवल आवेदकों की उम्मीदवारी की पुष्टि हुई है. परीक्षा की आवेदन स्थिति 24 जुलाई, 2019 को जारी की गई थी.


रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तारीख जल्द जारी होने की उम्मीद


वहीं 27 सितंबर 2021 यानी आज उम्मीदवारों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से RRB ग्रुप डी परीक्षा की तारीख जारी करने का अनुरोध किया है.उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का एलान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan BSTC  Result 2021: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा राजस्थान प्री D.El.Ed परीक्षा परिणाम 2021 


School Reopening: देश के इन दो राज्यों में आज से खुले स्कूल, JNU भी MBA-M.Sc फाइनल ईयर के छात्रों के लिए खुला


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI