RRB Group D CBT 1 Exam 2022 Latest Update: आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा का इंतजार कैंडीडेट काफी समय से कर रहे हैं. लेकिन  इंतजार की घड़ी अभी खत्म नहीं हुई है. क्योंकि बोर्ड ने अपने नोटिस में यह स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं राज्यों या केंद्र द्वारा समय-समय लगाए जा रहे कोरोना प्रतिबंधों के अधीन ली जाएगी. अगर कोरोना के केस बढ़ने लगे और संक्रमण काबू में न हो तो रेलवे के पास यह अधिकार है कि वह परीक्षा फिर से स्थगित कर सकता है. 


इस भर्ती के तहत 1,03,769 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिसके लिए एक करोड़ से ज्यादा कैंडीडेट्स ने आवेदन किया है. ऐसे में ये परीक्षा काफी कठिन होगी. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अगले माह से आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन सीबीटी 1 परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. बता दें कि भर्ती का नोटिफिकेशन मार्च 2019 में जारी किया गया था. जिसके बाद उम्मीदवारों ने लंबे समय तक परीक्षा होने का इंतजार कर रहे थे . पिछले वर्ष भी बोर्ड ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं स्थागित कर दी गई थी. 


गौरतलब है कि राज्यों में फिर से एक बार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं कई राज्यों में कोरोना का संकट मंडराने लगा है. अधिकांश राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में रेलवे यह परीक्षा 23 फरवरी से आयोजित करने वाली थी जिसके लिए बोर्ड की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. ऐसे में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए एक बार फिर से रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को संशय में है. कि क्या परीक्षाएं समय से हो सकेंगी या फिर से स्थगित कर दी जाएंगी. 


Railway Recruitment: सेंट्रल रेलवे में नाैकरी का सुनहरा मौका, इंटरव्‍यू देकर पाएं नौकरी

आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी-1 की परीक्षा की तारीख केवल टेंटेटिव हैं. बोर्ड ने अपने नोटिस में यह स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं राज्यों या केन्द्र द्वारा समय समय पर लगाए जा रहे कोरोना प्रतिबंधों के अधीन होंगी. अगर कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आता है तो रेलवे के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह एग्जाम को फिर से स्थगित कर दे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट rbcdg.gov.in पर इसके संबंध में नई नोटिस पढ़ सकते हैं और आगे अपडेट के लिए रीजनल रेलवे के वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं. 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI