RRB JE Final Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैनल 2 के लिए आरआरबी जेई फाइनल रिजल्ट 2019 घोषित किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम आरआरबी अजमेर की आधिकारिक साइट rrbajmer.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 12 नवंबर 2019 को बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया था. जूनियर इंजीनियर (जेई), जूनियर इंजीनियर (सूचना और प्रौद्योगिकी), डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस), और केमिकल और मेटालर्जिकल असाइनमेंट (सीएमए) के लिए 2nd स्टेज CBT का आयोजन 28 अगस्त से 1 सितंबर 2019 तक किया गया था. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.


RRB JE Final Result 2019 How to check-आरआरबी जेई फाइनल रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक
1. आरआरबी अजमेर की आधिकारिक साइट rrbajmer.gov.in पर जाएं
2. होम पेज पर उपलब्ध पैनल 2 लिंक के लिए आरआरबी जेई अंतिम परिणाम 2019 पर क्लिक करें
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं
4. पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें


आरआरबी जेई परीक्षा 2019 में भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियरों के 13,487 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान से देश भर में भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर (जेई), जूनियर इंजीनियर (इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी), डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमएस) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) के पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे आरआरबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से विवरण की जांच कर सकते हैं. बता दें कि RRB JE भर्ती परीक्षा 2019 के लिए करीब 24,92,554 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.


ये भी पढ़ें:


DRDO CEPTAM Result 2020: टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक


BPSC 65th Mains: बीपीएससी 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2020


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI