RRB Mumbai JE Recruitment 2024 Short Notice Out: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, मुंबई ने जूनियर इंजीनियर के 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिस रिलीज किया है. ये सेंट्रल इंप्लॉयमेंट नोटिस 7934 पदों के लिए जारी हुआ है. इसके तहत विभिन्न विभागों में जेई पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इस बारे में विज्ञापन 27 जुलाई से 2 अगस्त के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं.


नोट कर लें काम की तारीखें


रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के जेई पदों के लिए अभी केवल संक्षिप्त नोटिस जारी किया गया है. आवेदन शुरू होंगे 30 जुलाई 2024 से और इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 29 अगस्त 2024. कैंडिडेट्स ये तारीखें नोट कर लें और एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 29 अगस्त ही है.


इस वेबसाइट से करना है अप्लाई


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rrbapply.gov.in. यहां से फॉर्म भरा जा सकता है. इन पदों का डिटेल या इस बारे में कोई भी अपडेट जानने के लिए आरआरबी मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है - rrbmumbai.gov.in.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन सीबीटी मोड की परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के माध्यम से होगा, जिसकी तारीख की जानकारी अभी नहीं दी गई है. इसकी डेट और सफतलापूर्वक आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख के विषय में बाद में बताया जाएगा. अपडेट्स के लिए वेबसाइट देखते रहें.


कई लेवल पर होगी परीक्षा


सीबीटी वन के बाद सीबीटी टू होगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने के बाद चयन अंतिम होगा.


शुल्क कितना लगेगा


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. ये जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूस कैटेगरी के लिए है. इसमें से 400 रुपये सीबीटी स्टेड वन में बैठने पर वापस कर दिए जाएंगे. आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों व पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है. ये पूरा रिफंडेबल है. फॉर्म एडिट करने का शुल्क 250 रुपये है.


कौन कर सकता है अप्लाई


आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित फील्ड यानी सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन आदि में से किसी भी इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा हो. कुछ पदों के लिए पात्रता में भिन्नता है जिसे नोटिस से चेक कर लें. एज लिमिट 18 से 36 साल है.


सैलरी कितनी मिलेगी


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी पोस्ट के हिसाब से है. जूनियर इंजीनियर पद की सैलरी लेवल 6 के हिसाब से 35,400 रुपये है. केमिकल सुपरवाइजर और बाकी पदों की सैलरी लेवल 7 के हिसाब से 44,900 रुपये है. परीक्षा का सिलेबस और पेपर पैटर्न वेबसाइट से देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर डाकघर तक, यहां चल रही है 54 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI