RRB NTPC Admit Card 2020 जल्द होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक RRB की ओर से जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी 2020 एग्जाम एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
![RRB NTPC Admit Card 2020 जल्द होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड RRB NTPC Admit Card 2020 released soon, exam dates, check details RRB NTPC Admit Card 2020 जल्द होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/02155508/RRB.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RRB NTPC Admit Card 2020 लगभग एक साल पहले, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन-टेक्निकल पापुलर श्रेणी (एनटीपीसी) पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की थी. कुल 35,208 पदों को भरा जाना था और परीक्षा जून से सितंबर 2019 के बीच आयोजित की जानी थी. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मदीवारों के लिए राहत की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक RRB NTPC एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से उसे डाउनलोड करने में सक्षम होंगे. हालांकि आरआरबी की ओर से अभी तक एडमिट कार्ड को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है.
हाल ही में एक आरटीआई के जवाब में बोर्ड ने उल्लेख किया है कि परीक्षा कार्यक्रम अभी तक तय नहीं किया गया है.अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उम्मीदवारों द्वारा दायर एक आरटीआई के जवाब में, बोर्ड ने कहा कि तारीखों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा और वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2019 से शुरू हुई थी और 31 मार्च 2019 को बंद कर दी गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड को इस वैकेंसी के लिए कुल 1.26 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे. रेलवे में, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) के माध्यम से रिक्तियों को भरा जाता है. उम्मीदवारों आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2020 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षाएं तीन चरणों में आयोजित की जाएंगी - कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1, सीबीटी 2) जिसके बाद साक्षात्कार होगा. हालांकि, अधिसूचना जारी होने को लगभग एक साल होने जा रहा है, फिर भी, भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कोई अपडेट नहीं दिया है. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र पर आवश्य लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें:
वडोदरा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में अपरेंटिस पदों पर निकली भर्तियां, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)