रेलवे ने नहीं निकाली बंपर भर्ती, RPF के 4500 से ज्यादा SI और कॉन्सटेबल पद का सच क्या है? जानें
Railway Jobs 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरपीएफ रिक्रूटमेंट 2024 के तहत कॉन्सटेबल और एसआई पद पर भर्ती नहीं निकाली है. इस बाबत जारी नोटिस गलत है. जानिए इन वैकेंसी का सच क्या है.
RRB RPF Recruitment 2024 Fake News: रेलवे में नौकरी पाने का चाव हर किसी को इतना ज्यादा रहता है कि अक्सर शरारती तत्व इस बात का फायदा उठा लेते हैं. हाल ही में एक मामला फिर सामने आया है. इसके तहत रेलवे में निकले आरपीएफ पदों की सच्चाई उजागर की गई है. पीआईबी फैक्ट चेक में पता चला है कि रेलवे ने आरपीएफ रिक्रूटमेंट के तहत कोई भर्ती नहीं निकाली है. सोशल मीडिया से लेकर दूसरे जॉब प्लेटफॉर्म पर सर्कुलेट हो रहा नोटिस फेक है. इसे सच न मानें और इसके तहत दी गई जानकारियों पर भी भरोसा न करें.
इस विज्ञापन में दिया था कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरपीएफ कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार आवेदन 14 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे और इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 15 मई 2024. ये सब जानकारी गलत है.
वैकेंसी डिटेल
इस फेक नोटिस में ये भी दिया था कि ये भर्तियां रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के लिए हैं और इनके तहत कुल 4660 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 4208 पद कॉन्सटेबल के हैं और 452 पद एसआई यानी सब-इंस्पेक्टर के हैं. एसआई एग्जीक्यूटिव और कॉन्सटेबल (इन आरपीएफ और आरपीएसएफ) पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई करने की बात कही गई थी. ये सारी जानकारी गलत है.
ये है जरूरी वेबसाइट
इन पदों की सच्चाई जानने के लिए आपको इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rpf.indianrailways.gov.in. किसी भी खबर के बारे में सच जानने का सबसे बेहतरीन तरीका ये है कि उसकी वेबसाइट चेक कर ली जाए. इस बाबत यहां से मिली जानकारियां पक्की होती हैं. फिलहाल इस रिक्रूटमेंट नोटिस पर यकीन न करें और ऐसी फेक खबरों से बचकर रहें.
यह भी पढ़ें: पढ़िए IAS अनुपमा की सक्सेस स्टोरी, ऐसे पास किया था एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI