RRC Central Railway Recruitment 2022 : सेंट्रल रेलवे में स्टेनोग्राफर सहित 596 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास और ग्रेजुएट करें आवेदन
RRC Central Railway Recruitment 2022: उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और 50 मिनट के ट्रांसक्रिप्शन समय के साथ 10 मिनट की अवधि में 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड गति होनी चाहिए.
![RRC Central Railway Recruitment 2022 : सेंट्रल रेलवे में स्टेनोग्राफर सहित 596 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास और ग्रेजुएट करें आवेदन RRC Central Railway Recruitment 2022 Stenographer Clerk Goods Guard Accounts Assistant Posts 596 Vacancies RRC Central Railway Recruitment 2022 : सेंट्रल रेलवे में स्टेनोग्राफर सहित 596 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास और ग्रेजुएट करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/b868073c9d7cfe2c6bd60b280ef02e9c1666432903501279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RRC Central Railway Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे (CR) ने सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (GDCE) के माध्यम से स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमन क्लर्क कम टिकट क्लर्क सहित अन्य पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 596 पद पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2022 से ही शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2022 है.
जानें महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की शुरुआती तारीख : 28 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 28 नवम्बर 2022
जानें वैकेंसी डिटेल्स
स्टेनोग्राफर – 08
सीनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क – 154
गुड्स गार्ड – 46
स्टेशन मास्टर – 75
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट – 150
जूनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क – 126
अकाउंट्स क्लर्क – 37
जानें शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और 50 मिनट के ट्रांसक्रिप्शन समय के साथ 10 मिनट की अवधि के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड गति होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष होना चाहिए.
जानें आयु सीमा
सामान्य वर्ग : 42 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग : 45 वर्ष
आरक्षित वर्ग (SC/ST) : 47 वर्ष
जानें चयन प्रक्रिया
रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की निगेटिव मार्किंग की जाएगी. ध्यान रहे कि यह रेलवे भर्ती आरपीएफ / आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर मध्य रेलवे के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए.
यह भी पढ़ें- IOB Jobs 2022: इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)