RRC South Eastern Railway Recruitment 2020: भारतीय रेलवे में नौकरी के इच्छुक आवेदकों के लिए एक बार फिर मौका है. क्योंकि साउथ ईस्टर्न रेलवे (दक्षिण पूर्वी रेलवे भर्ती 2020) ने 1785 एक्ट अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. यदि आप साउथ ईस्टर्न रेलवे वैकेंसी 2020 के इच्छुक हैं तो आप को बिना अंतिम तिथि का इन्तजार किए आज ही तुरंत आवेदन कर देना चाहिए क्योंकि साउथ ईस्टर्न रेलवे में 4 जनवरी 2020 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 3 फरवरी 2020 तक चलेगी.

रिक्तियों की कुल संख्या - 1785

पदों का विवरण

  • खड़गपुर वर्क शॉप -360 पद

  • सिग्नल और दूरसंचार (कार्यशाला) / खड़गपुर -87 पद

  • SSE (वर्क्स) / Engg / ADRA – 24 पद

  • डीजल लोको शेड / खड़गपुर – 50 पद

  • ट्रैक मशीन कार्यशाला / खड़गपुर 120 पद

  • एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / खड़गपुर -28 पद

  • टीआरडी डिपो / इलेक्ट्रिकल / खड़गपुर – 40 पद

  • कैरिज और वैगन डिपो / खड़गपुर – 121 पद

  • ईएमयू शेड / इलेक्ट्रिकल / टीपीकेआर – 40 पद

  • इलेक्ट्रिक लोको शेड / संतरागाछी -36 पद

  • सीनियर डीईआरई (जी) / खड़गपुर – 90 पद

  • कैरिज और वैगन डिपो / चक्रधरपुर - 65 पद

  • ट्रैक मशीन कार्यशाला / Sini – 07 पद

  • फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट / झारसुगुड़ा - 25 पद

  • कैरिज और वैगन डिपो / रांची – 30 पद

  • सीनियर डीईआरई (जी) / चक्रधरपुर – 93 पद

  • विद्युत कर्षण डिपो / चक्रधरपुर – 30 पद

  • इलेक्ट्रिक लोको शेड / टाटा - 72 पद

  • एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / चक्रधरपुर - 26 पद

  • इलेक्ट्रिक लोको शेड / BKSC – 31 पद

  • इंजीनियरिंग कार्यशाला / SINI – 100 पद

  • इलेक्ट्रिक लोको शेड / बंडामुंडा -50 पद

  • डीजल लोको शेड / बंडामुंडा – 52 पद

  • कैरिज और वैगन डिपो / ADRA – 65 पद

  • टीआरडी डिपो / इलेक्ट्रिकल / रांची – 10 पद

  • DEE (G) / ADRA – 30 पद

  • डीजल लोको शेड / BKSC – 33 पद

  • TRD डिपो / इलेक्ट्रिकल / ADRA – 30 पद

  • DEE (G) / रांची – 30 पद

  • एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / रांची – 10 पद


महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  1. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 04 जनवरी 2020

  2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 03 फरवरी 2020


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : आवेदक के पास मैट्रिक  (10वीं) परीक्षा में 50% अंक होने चाहिए, साथ ही NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई से संबंधित कोर्स में सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा: इस पद आर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अर्थात आवेदक की आयु 1 जनवरी 2020 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है.

वेतनमान :

परीक्षा शुल्क : आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 100/- रुपए का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जायेगा

चयन प्रक्रिया:  चयन शैक्षिक योग्यताओं की मेरिट पर आधारित होगा.

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को भलीभांति पढ़ लें.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें  

आधिकारिक अधिसूचना  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI