(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Railway Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3553 पदों पर भर्ती, मेरिट पर होगा सेलेक्शन
पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस के 3553 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी 6 फरवरी 2020 तक अप्लाई करें.
RRC Western Railway Recruitment 2020: पश्चिम रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार के तहत अप्रेंटिस के 3553 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 6 फरवरी 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 7 जनवरी 2020 से शुरू हो गई है जो आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2020 तक चलेगी.
रिक्तियों की कुल संख्या - 3553 पद
पदों का विवरण
- फिटर
- वेल्डर
- टर्नर
- यांत्रिक
- कारपेंटर
- पेंटर
- मैकेनिक (डीजल)
- मैकेनिक (मोटर व्हीकल)
- प्रोग्रामिंग & सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक
- वायरमैन
- मैकेनिक रेफ्रीजरेशन & एसी
- मैकेनिक एलटी & केबल
- पाइप फिटर
- प्लंबर
- ड्राफ्ट मैन सिविल
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : सभी ट्रेड्स के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से 10 +2 प्रणाली से दसवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा 55% फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण हो. इसके साथ NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संसथान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी प्राप्त होनी चाहिए.
आयु सीमा: 2 फरवरी 2020 को अभ्यर्थी 18 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को 5 वर्ष की, विकलांग को 10 वर्ष की तथा भू.पूर्व सैनिकों को नियमानुसार 10 वर्ष की छूट प्रदान की जायगी.
स्टाइपेंड : रु. 18000/- प्रति माह + नियमनुसार देय होगा.
परीक्षा शुल्क : आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना है.एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा
आवेदन कैसे करें? इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करें इसके लिए आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है, के माध्यम से करना चाहिए.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI