RRC Recruitment 2023: रेलवे में होने जा रही हजारों पद पर भर्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
RRC WR Recruitment 2023: रेलवे भर्ती सेल पश्चिमी रेलवे ने अपरेंटिस के हजारों पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे.
RRC WR Vacancy 2023: रेलवे भर्ती सेल पश्चिमी रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार रेलवे में अपरेंटिस के पद पर भर्तियां की जाएंगी. इन पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी डब्ल्यूआर की आधिकारिक साइट rrc-wr.com पर जाकर जल्द आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 27 जून को हो जाएगी. जबकि आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख 26 जुलाई तय की गई है.
इस अभियान के माध्यम से रेलवे में कुल 3624 पद को भरा जाएगा. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा है. संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई प्रमाणपत्र जरूरी है. जो उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 26 जुलाई 2023 को 15 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए और 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
RRC WR Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन
योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो आवेदकों द्वारा मैट्रिकुलेशन दोनों में प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ और आईटीआई परीक्षा दोनों को समान महत्व दे रही है.
RRC WR Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन करना होगा.
RRC WR Recruitment 2023: ये हैं जरूरी तारीखें
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 27 जून 2023
- आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 26 जुलाई 2023
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI