RRCAT Trade Apprentice Recruitment 2020: राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआरसीएटी) ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 फ़रवरी 2020 को 1500 बजे तक है.    


रिक्तियों की कुल संख्या70 पद

ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण

  1. फिटर पद - 18 पद

  2. मशीनिस्ट - 02 पद

  3. टर्नर पद - 02पद

  4. ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल) - 06 पद

  5. ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - 01 पद

  6. मेकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीश्निंग - 03 पद

  7. वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) - 02 पद

  8. सर्वेयर - 02 पद

  9. प्लम्बर - 02 पद

  10. कारपेंटर - 02 पद

  11. मेशन - 01 पद

  12. इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक/ इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक - 16 पद

  13. इलेक्ट्रिशियन - 06 पद

  14. इलेक्ट्रोप्लेटर - 02 पद

  15. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 02 पद

  16. फ़ूड प्रोडक्शन (वेज)- 02 पद


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बंधित ट्रेड में मान्यता प्रात संस्थान से आईटीआई की सर्टीफिकेट प्राप्त होनी चाहिए.

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 01/04/1998 और  31/03/2002 के बीच हुआ होना चाहिए.

मानदेय: रु.7750 / - प्रतिमाह (रुपए सात हजार सात सौ पचास) है.

चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों और आईटीआई में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसी मेरिट लिस्ट से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा. इसके अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

नोट: वे ही उम्मीदवार जिन्होंने वर्ष 2018 में या वर्ष 2018 के बाद आईटीआई पास किया हो वे ही इसके लिए अप्लाई करें. जो उम्मीदवार वर्ष 2017 में या इससे पहले आईटीआई पास कर चुके हैं वे आवेदन करने के योग्य नहीं हैं.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI