RSCIT January Result 2019: जनवरी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा ने RSCIT परिणाम घोषित किया है. RSCIT परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार VMOU की ऑफिशियल साइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.
RSCIT January Result 2019 Declared: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) ने RSCIT जनवरी परिणाम 2019 को आज घोषित किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट VMOU की आधिकारिक साइट rkcl.vmou.ac.in पर देख सकते हैं. लिखित परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार परिणाम आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
RSCIT जनवरी परिणाम 2019 ऐसे करें चेक 1. VMOU की आधिकारिक साइट vmou.ac.in पर जाएं 2. होम पेज पर उपलब्ध RSCIT रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को RSCIT जनवरी परिणाम 2019 लिंक पर क्लिक करना होगा 4. रोल नंबर या नाम और जन्मतिथि खोजें 5. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा 6. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें 7. भविष्य की आवश्यक के लिए उम्मीदवार उसी की एक हार्ड कॉपी रख सकते हैं
राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, RSCIT वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय बेसिक कंप्यूटर परीक्षा है. उम्मीदवारों के बीच कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बुनियादी ज्ञान का मूल्यांकन करने और उन्हें उसी के लिए प्रमाण पत्र जारी करने के लिए हर कुछ महीनों में परीक्षा आयोजित की जाती है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार VMOU की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले VMOU ने 20 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की थी. जिसका रिजल्ट दिसंबर 2019 में जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने शोफर पद के लिये होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड किया रिलीज़
DNH एडमिनिस्ट्रेशन ने निकाली विभिन्न शिक्षक पदों पर 323 वैकेंसी, 16 मार्च 2020 के पहले करे एप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI