RSMSSB Recruitment Exam 2021: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर (Agriculture Supervisor) के 882 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड/हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. 


कब होगी भर्ती परीक्षा? 
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के हालिया नोटिस के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 18 सितंबर 2021 को किया जाएगा. कोरोना गाइडलाइंस के तहत इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय व अन्य जरूरी जानकारी देख सकते हैं. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें सबसे पहले राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. 


2. यह आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा.


3. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ एप्लीकेशन नंबर/यूजर नेम समेत जरूरी विवरण दर्ज करना होगा.


4. इसके बाद आप जैसे ही लॉगइन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा. इसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें. 


इन बातों का रखें ध्यान
सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें उन्हें परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले दस्तावेज और इस दौरान अपनाने वाले नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा होने कोरोना की गाइडलाइंस के बारे में जानकारी भी मिल जाएगी. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.


यह भी पढ़ेंः


Assam Rifles Recruitment 2021: ग्रुप B- ग्रुप C पदों के लिए आज से करें आवेदन ,10वीं-12वीं पास वालों के लिए भी मौका


RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के 3 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, फौरन करें अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI