RSMSSB CET Recruitment 2022 : राजस्थान में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, RSMSSB ने सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके माध्यम से सुपरवाइज़र, पटवारी, प्लाटून कमांडर, राजस्व लेखाकार समेत कई पद पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कल यानी 31 अक्टूबर 2022 आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2996 पद पर वैकेंसी निकाली गई है. बता दें कि इससे पहले अप्लाई करने के अंतिम तिथि 21 अक्टूबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया गया था.


महत्वपूर्ण तिथि 


आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 22 सितंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2022


वैकेंसी डिटेल्स 


कुल पदों की संख्या- 2996


आयु सीमा


प्लाटून कमांडर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. छात्रावास अधीक्षक, तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार  के पद पर आवेदन वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु  40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अन्य पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क


सामान्य/ओबीसी: 450 रुपये
ओबीसी एनसीएल: 350 रुपये
एससी/एसटी : 250 रुपये 
सुधार शुल्क: 300 रुपये 


परीक्षा डिटेल्स 


इस परीक्षा के माध्यम से कुल 2996 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. इसके साथ ही कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 6 जनवरी से 9 जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा. परीक्षा के लिए अप्लाई करने यानी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को सिंपल स्टेप फॉलो करने हैं.


यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली में शिक्षक सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, जानें खास बातें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI