Rajasthan CHO Bharti: राजस्थान में 3531 CHO पद के लिए शुरू हुए आवेदन, इस डेट के पहले कर दें अप्लाई
RSMSSB CHO Recruitment: राजस्थान में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर बंपर नौकरियां निकली हैं. इन पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द कर दें अप्लाई.
RSMSSB CHO Registration: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के तीन हजार से अधिक पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस शुरू हो गया है. इसलिए अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – recruitment.rajasthan.gov.in
ये है लास्ट डेट
आरएसएमएसएसबी के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चालू है और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 दिसंबर 2022 है. इस तारीख के बाद किए गए आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होंगे.
ये भी जान लें कि आरएसएमएसएसबी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 3531 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के सीएचओ पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम्युनिटी हे्ल्थ में बीएससी की डिग्री, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम या बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए.
कितना है आवेदन शुल्क
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी, बीसी और ईबीसी कैटेगरी (क्रीमी लेयर) को 450 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. वहीं बीसी और ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) को शुल्क के रूप में 350 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी एप्लीकेंट्स के लिए शुल्क 250 रुपये है.
ऐसे करें अप्लाई
- आरएसएमएसएसबी सीएचओ पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर.
- यहां एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा 'COMMUNITY HEALTH OFFICER (CONTRACTUAL) - 2022'. इस पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- अगले चरण में लॉगिन करें और मनचाही पोस्ट के लिए अप्लाई करें
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें
- इसे बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकालकर रख लें. ये आगे काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: आज से खुलेंगे दिल्ली के प्राइमरी स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI