अगर आप भी वन विभाग में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते है तो ये लेख आप ही के लिए है. राजस्थान सरकार के वन विभाग में वनरक्षक और वनपाल के 2399 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर द्वारा किया जायेगा. बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के आधार पर पता चलता है की आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक मौका और दिया जा रहा है. इस भर्ती के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च से लेकर के 29 मार्च आवेदन कर सकते है.


इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के आधार पर कर सकते है. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 450 किसी भी ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करना होगा. इस भर्ती के तहत, वन रक्षक के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) परीक्षा पास होना जरूरी है वहीं, वनपाल पदों के लिए उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी (12वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.


वन रक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर 24 वर्ष, वनपाल के लिए उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष निर्धारित की गई है लेकिन राज्य के आरक्षित वर्गों के इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


​​UPSC NDA/NA परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड


​​भारतीय डाक ने किए जीडीएस परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI