RSMSSB VDO Admit Card 2021: ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
RSMSSB Jobs : राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने आगामी ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को आयोजित होगी.
RSMSSB VDO Admit Card: जिन अभ्यर्थियों ने RSMSSB VDO के पदों के लिए आवेदन किया था, उनके लिए हर्ष की बात क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने RSMSSB VDO एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक साइट (Official Site) rsmssb.rajasthan.gov.in. के माध्यम से एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 10 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी और 11 अक्टूबर, 2021 को समाप्त हुई थी. यह भर्ती अभियान 3896 पदों को भरेगा. वे उम्मीदवार (Applicant) जो प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.
अधिसूचना (Notification) के अनुसार इस पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा हर दिन दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे और 2.30 और शाम 4.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. RSMSSB द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 3896 VDO पदों को भरना है. बोर्ड प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार फरवरी 2022 में मुख्य परीक्षा (Main Exam) में शामिल हो सकेंगे.
IGNOU TEE December 2021: परीक्षा फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ाई गई, 23 दिसंबर है आखिरी तारीख
इस तरह से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- RSMSSB की आधिकारिक साइट (Official Website) rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध RSMSSB VDO एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI