RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लाइब्रेरियन ग्रेड- 3 के पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है. जिसके लिए आवेदन करने की क्रिया आज से शुरू हो गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जून 2022 है.


इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के द्वारा 460 पदों को भरा जाएगा.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में डिप्लोमा भी होना चाहिए.


आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


इस प्रकार करें आवेदन



  • आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए RPSC Online पर क्लिक करें.

  • अब वह Apply Online पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

  • अंत में उम्मीदवार फाइनल पेज का प्रिंट निकाल लें.


​RBSE 12th Art Result 2022:​ राजस्थान बोर्ड 12वीं क्लास का आर्ट स्ट्रीम रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक


​Jobs 2022: यहां 1350 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब से आवेदन कर पाएंगे उम्मीदवार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI