राजस्थानः RSMSSB Recruitment 2020: राजस्थान सर्बोडिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. जिसके तहत जूनियर इंजीनियर के एक हजार से ऊपर पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सब प्रकार की जानकारी भी पा सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.rajasthan.gov.in. ये वैकेंसीज़ सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आदि के लिये हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुये हैं. आवेदन शुरू होंगे 04 मार्च 2020 से. जूनियर इंजीनियर के इन पदों पर चयन जूनियर इंजीनियर कंबाइंड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जाम 2020 के माध्यम से होगा. इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 अप्रैल 2020 है.


वैकेंसी विवरण –


आरएसएमएसएसबी में निकली जूनियर इंजीनियर वैकेंसीज़ का विभागों के अनुसार विवरण कुछ इस प्रकार है.


जूनियर इंजीनियर (जेई) - 1054 पद


पीडब्ल्यूडी विभाग -


सिविल (स्नातक) - 276 पद


सिविल (डिप्लोमा) - 69 पद


इलेक्ट्रिकल (ग्रेजुएट) - 29 पद


इलेक्ट्रिकल (डिप्लोमा) - 6 पद


जल संसाधन विभाग -


सिविल (ग्रेजुएट) - 149 पद


सिविल (डिप्लोमा) - 307 पद


इलेक्ट्रिकल (ग्रेजुएट) - 2 पद


इलेक्ट्रिकल (डिप्लोमा) - 4 पद


जन स्वास्थ्य विभाग -


सिविल (स्नातक) - 66 पद


सिविल (डिप्लोमा) - 69 पद


राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड -


सिविल (स्नातक) – 59 पद


सिविल (डिप्लोमा) – 15 पद


इलेक्ट्रिकल (स्नातक) – 4 पद


इलेक्ट्रिकल (डिप्लोमा) – 1 पद


सैलरी और अन्य जानकारियां –


अगर इन पदों पर आपका चयन होता है तो आपको महीने के 33,800 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. वहीं जेई पदों के लिये शैक्षिक योग्यता की बात की जाये तो संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा किये कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान सर्बोडिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के जेई पदों के लिये आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गयी है. ज्यादा जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क –


इन पदों के लिये आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है –


जनरल / यूआर -  450 रुपये


ओबीसी - 350 रुपये


एससी / एसटी - 250 रुपये.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI