Rajasthan Staff Selection Board Recruitment 2021: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सिलेक्शन बोर्ड ने कंप्यूटर (Computer) के 250 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपने ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री हासिल कर ली है और आपके पास कंप्यूटर का कोई डिप्लोमा है, तो आप 7 अक्टूबर 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह भर्ती परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा चाहिए. कंप्यूटर का कोर्स कर चुके उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी को उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. ओबीसी एनसीएल के लिए 350 रुपये, एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. इसके अलावा आवेदन फॉर्म का करेक्शन चार्ज 300 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन तरीकों से जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको कंप्यूटर भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI