RSMSSB Recruitment 2023: अब 20 हजार से ज्यादा नर्सिंग और पैरामेडिकल पद पर होगी भर्ती, बढ़ाई गई वैकेंसी की संख्या
Government Job: राजस्थान में पैरामेडिकल और नर्सिंग कैडर में निकली वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है. करीब 3300 पद और जोड़े गए हैं और अब 20 हजार से ज्यादा पोस्ट पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां मेडिकल की फील्ड में बंपर नौकरियां निकली हैं, इनमें भी नर्सिंग और पैरामेडिकल की फील्ड में 20 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों से संबंधित ताजा जानकारी ये है कि स्टेट गवर्नमेंट ने नर्सिंग और पैरामेडिकल की वैकेंसी की संख्या में इजाफा किया है. अब इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 20546 पद भरे जाएंगे. जबकि पहले इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 17160 पद भरे जाने थे. कुल 3386 पद बढ़ाए गए हैं. इन वैकेंसी की संख्या में की गई बढ़ोत्तरी पर सरकारी मुहर लग गई है.
एक लाख से ज्यादा पद पर होनी है भर्ती
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में मेडिकल के क्षेत्र में एक लाख पद पर भर्ती का एलान किया था. ये पद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरे जाने हैं. इनसे संबंधित लेटेस्ट जानकारी ये है कि सीएम ऑफिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है और विभाग की मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने इस बारे में बताया है कि नर्सिंग और पैरामेडिकल कैडर में पदों की संख्या बढ़ाई गई है.
वैकेंसी डिटेल
अगर नर्सिंग और पैरामिडकल के इन पद के डिटेल के बारे में बात करें तो वह इस प्रकार है. इसमें नर्सिंग ऑफिसर के 8750 पद हैं, फीमेल हेल्थ वर्कर के 4847 पद हैं, फार्मासिस्ट के 3067 पद हैं, लैब टेक्निशियन के 2190 पद हैं, असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 1178 पद हैं, आई असिस्टेंट के 117 पद हैं, डेंटल टेक्निशियन के 151 और ईसीजी टेक्निशयन के 246 पद हैं. कुल 20546 पद पर भर्ती होगी.
एएनएम के बंपर पद पर निकली भर्ती
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने ऑक्जिलेरी नर्स एंड मिडवाइफ के पद पर बंपर भर्ती निकाली हैं. आवेदन करने के लिए आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. इन पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 10 जुलाई 2023 से और इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 8 अगस्त 2023. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 2058 पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: UPSSSC में इंफोर्समेंट कॉन्सटेबल के बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI